US President Donald Trump has said on Thursday that he will leave the White House, but will do so only when Democrat Joe Biden's victory is confirmed. Trump has also once again reiterated that he will never accept defeat. Donald Trump has said that he will leave the White House if the Electoral College, which officially confirms Biden's next president of America.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि वो व्हाइट हाउस छोड़ देंगे, लेकिन वो ऐसा तभी करेंगे जब डेमोक्रेट जो बाइडेन की जीत की पुष्टि की जाती है। ट्रंप ने इसके साथ ही एक बार फिर दोहराया है कि वह कभी हार नहीं स्वीकार करेंगे।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज जो बाइडन के अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की आधिकारिक पुष्टि कर देता है तो वो व्हाइट हाउस छोड़ देंगे.
#DonaldTrump #JoeBiden